हाइलाइट्स
बिहार शिक्षा विभाग के 2024 के वार्षिक कैलेंडर में मजहबी रंग.
नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूलों में मुस्लिम पर्वों की छुट्टियां बढ़ाई.
बिहार सरकार ने हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की घोषित की.
पटना. बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के लिए वर्ष 2024 के लिए वार्षिक कैलेंडर घोषित कर दिया है. इसके तहत हिंदू पर्व-त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर मुस्लिम के त्योहारों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. वहीं, बिहार सरकार ने वर्ष 2024 में कुल 60 दिनों की छुट्टियां घोषित की है, इस दौरान शिक्षकों को 38 दिन स्कूल आना होगा, यानी शिक्षकों को अब साल में सिर्फ 22 दिन ही छुट्टी मिलेगी. बता दें कि सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2024 को लेकर नया अवकाश तालिका जारी करते हुए शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक ने छुट्टियों को लेकर नया प्रयोग करते हुए अब ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों और प्राधानाध्यापकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
बिहार सरकार ने सोमवार की शाम प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अगले साल होने वाली छुट्टियों की सूची जारी की है. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना (Notification) भी निकाल दिया है. इस अधिसूचना में लिखा है-शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बाध्यता है कि प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई हो. इसे विशेष तौर पर ध्यान में रखकर 2024 के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा रही है.
नीतीश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना और 2024 का वार्षिक कैलेंडर.
बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश अब बढ़ाकर 30 दिनों का किया गया है. विशेष बात यह कि ये गर्मी की छुट्टी सिर्फ बच्चों को मिलेगी. गर्मी छुट्टी अब अप्रैल से ही शुरू होगी. जून के बदले अब 15 अप्रैल से 15 मई तक होगी गर्मी छुट्टी. गर्मी छुट्टी के दौरान भी पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित होगी. अपने मन से अवकाश घोषित करने पर एचएम पर कार्रवाई होगी.
नीतीश सरकार के फैसले में खास बात यह कि रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, मकर संक्रांति, नाग पंचमी, महाशिवरात्रि, वसंत पंचमी, तीज, जीवित्पुत्रिका की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि अब हिंदुओं के इन त्योहारों में स्कूल खुले रहेंगे. दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी कटौती की गई है.
दूसरी ओर इससे भी बड़ी बात यह है कि बकरीद की बढ़ाई गई छुट्टियां 2023 में बकरीद में दो छुट्टियां थीं जो अब 2024 में 3 छुट्टियां मिलेंगीं. ईद उल फितर में भी तीन दिनों की छुट्टियां मिलेंगीं. बता दें कि ईद उलफितर में 2023 में सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. अब 2024 में ईद में तीन दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं.
वहीं, मुहर्रम में भी अब दो दिनों की छुट्टियां घोषित की गई. 2023 में मुहर्रम में सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. अवकाश तालिका जारी करने में भी शिक्षा विभाग ने की बड़ी गलती भी की है. रविवार के दिन भीम राव अंबेडकर की जयंती को भी छुट्टी घोषित की गई है. यानी रविवार को भी छुट्टी के दिन में गिनती कर ली गई है.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish Government
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 09:30 IST