नई दिल्ली. खराब मौसम के कारण सोमवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 16 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ये सभी उड़ान शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच डायवर्ट किए गए. अधिकारी ने बताया कि 10 उड़ानों को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया की जिन पांच उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, उनमें सिडनी से आ रही एक फ्लाइट को जयपुर की तरफ मोड़ा गया है.
गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को भी खराब मौसम और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक अन्य उड़ान यूके 778 को भी दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण दिन में लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया था.
विस्तारा ने ‘एक्स’ पर कहा, “खराब मौसम और हैवी एयर ट्रैफिक के कारण दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. उड़ानों की ताजा स्थिति के लिए कृपया लिंक https://t.co/p9pnbQ33mM पर जाएं.”
इंडिगो ने भी एक “यात्रा सलाह” जारी की और कहा कि भारी बारिश से दिल्ली में उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “#6ETravelAdvisory: भारी बारिश के कारण # दिल्ली से/के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. आप ://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रख सकते हैं. किसी भी सहायता के लिए, बेझिझक संपर्क करें.”
इसी तरह का एक पोस्ट स्पाइसजेट ने भी डाला था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ‘एक्स’ पर एयरलाइन की पोस्ट में कहा गया है, “#ट्रैवलअपडेट: हम खराब मौसम के कारण दिल्ली (डीईएल) में एटीसी ट्रैफिक का सामना कर रहे हैं. सभी प्रस्थान/आगमन और उनके आगे-पीछे की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के लिए http://bit.ly/2tG9xBx पर नजर रखें.”
.
Tags: Delhi airport, Delhi weather, Rain in Delhi NCR
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 21:10 IST